बड़ी तहसील क्षेत्र के जगुआ में करीब 10 दिन से हाथी की दस्तक से किसानों में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां दर्जनों किसानों की धान की फसलों को जंगली हाथी ने तबाह कर दिया वहीं बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बफर जोन एरिया पर पनपथा रेंज के वन विभाग के द्वारा लापरवाही की जा रही है जंगली हाथी को जंगल खदेड़ने को लेकर कोई ठोस खदम नही उठाया जा रहा है।