आजमगढ जिला एवं सत्र न्यायालय आजमगढ के तत्वाधान में ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय का शुभारंभ सोफीपुर गांव से किया गया । ग्राम न्यायालय लालगंज आजमगढ़ के न्यायाधिकारी पुनीत मोदन दास ने बताया कि चार मुकदमें चिन्हित किये थे । जिसमे तीन मुकदमों का निस्तारण किया गया एक मुकदमा में सुलह के लिए वार्ता की गई है । सचल न्यायलय का उद्देश्य है ।