क्षेत्र के पहुंना कस्बे में बुधवार को डेयरी बूथ पर दूध लेने जा रहे एक व्यक्ति की बाइक से गिरने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने बुधवार शाम 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पहुंना निवासी तुलसीराम कीर 35 वर्ष बुधवार को रतनलाल कीर के पीछे बैठकर बाइक से बूथ पर दुध लेने जा रहा था। इस दौरान खांदेड़ा बस स्टैंड पर सड़क पर दो गायें लड़ती हुई आई जो बाइक से टकरा गई। असंतुलित ह