सीआईए कालांवाली स्टाफ की टीम ने गाँव पक्का शहीदा से एक व्यक्ति को 13 बोतल शराब देशी मार्का माल्टा मस्ती सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । प्रभारी सीआई स्टाफ कालांवाली राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रनबीर सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी लहरी तलवन्डी साबो के रुप में हुई है । थाना कालांवाली में exsise act के तहत केस दर्ज किया गया है।