ज़िले के ग्राम घाघरला में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का रोमांचक समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में 30 टीमों ने दमखम दिखाया और फाइनल मुकाबला देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुँचे। तेज बारिश के बीच भी समिति ने तिरपाल लगाकर खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह बरकरार रखा। फाइनल में बालाजी ब्रदर्स ग्राम हिवरा और श्री महाकाल चेनपुरा के बीच कड़ा संघर्ष हुआ।