अजगरी में जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने सोमवार 9 बजे दम्पति व उसके परिवार के लोगो की पिटाई कर दी,पुलिस से की शिकायत। पीड़ित जीउत मुखिया ने बताया कि वह अपने निजी जमीन में घर बना रहा था। तभी उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिसमे वह,उसकी पत्नी,पुत्र व भावे घायल हो गए। सभी का इलाज सदर हॉस्पीटल में कराया गया। थानाध्यक्ष रमेश महतो ने कहा मामले की जांच शुरू।