थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव जरेठा में शनिवार - रविवार की रात्रि लगभग 2:30 बजे पंचायत घर को चोरों नें बनाया निशाना बनाया है। पंचायत घर सें इनवर्टर बैटरी एक डिवाइस व कैमरा चोर चुरा कर फरार हो गये, एक महीने में 03 पंचायत घरों में हुई चोरी, पुलिस चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। भोयस, मुस्तफाबाद जरेठा, में एक कुछ दिन पहले हुई है चोरी।