पूर्वी चंपारण:- काँवरिया बम को शेखौना में एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने रोका, फिर प्रशासन पहुंची 5 घंटा बाद शांति पूर्वक बम निकले , यह पूरे मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र के शेखौना गांव की है। सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी एवं एवं पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा बूझकर मामले को कराए शांत।