पलवल के घुड़ावली गांव में बिजली विभाग की टीम पर हमला हुआ है। टीम बकाया बिल की वसूली के लिए मुबारक डेरी पर गई थी। आरोपी आबिद ने टीम के साथ गाली-गलौच की और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।