मंगलवार 26 अगस्त 2025 सुबह 06 बजे वार्ड पार्षद धनंजय दुबे ने बताया कि लोरमी कुंदरापारा महामाया मंदिर के पास बहने वाली कोतरी नाला और गौचर भूमि पर रामप्रकाश राजपूत द्वारा बेजा कब्जा करने और वहां बने गोबर गैस प्लांट से गंदा पानी नाले में बहाने की शिकायत वार्डवासियों ने की है।