अटरू थाना क्षेत्र के उद्पुरया गाँव मे पूर्व रंजिश को लेकर एक पक्ष के 4 लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। कुन्जेड चौकी प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि शुक्रवार शाम को देवनारायण का ध्वज लेकर पदयात्री मोईकलां से भैंसड़ा के देवनारायण मन्दिर जा रहे थे।इस पदयात्रा में महिलाएं भी शामिल थी।जिनपर पूर्व रंजिश के चलते हमला कर दिया। यह रिपोर्ट पप्पू लाल ने दर्ज की।