सरदारपुर में बीईओ कार्यालय में इंदौर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता पर होस्टल अधीक्षिका को जाती सूचक शब्दो से अपमानित करने व शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने के आरोप लगे हैं। इस मामले में होस्टल अधीक्षिका अमिता परमार द्वारा सरदारपुर थाने पर प्रकरण दर्ज करवाया गया हैं।