झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के नरी गांव में शनिवार एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के निवासी खेतसिंह अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान, वह मोटर पंप से खेत में पानी दे रहे थे, तभी अचानक उन्हें करंट लग गया। करंट की चपेट में आने से खेतसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।