जिले के सेंथरी गांव के तालाब में डूबी 02 बच्चियों की घटना को लेकर थरेट थाना पर प्रभारी अरविंद भदौरिया में बुधवार शाम 7:00 बजे बताया कि बुधवार दोपहर को मुझे सूचना मिली कि सेंथरी गांव के तालाब में 02 बच्चियां डूब गई थी। मैं तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचा। जिसमें सर्चिंग के दौरान गौरी निवासी सेन्थरी उम्र करीब 6 वर्ष का शव SDERF ने बरामद कर लिया है।