झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान 1932 खतियान का मुद्दा एक बार फिर गर्म हो गया. सदन के अंदर कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे विधायक जयराम महतो 1932 लिखी टी शर्ट पहन कर पहुंचे. जिसमें कब मिलेगा झारखंडियों को अधिकार स्लोगन लिखा हुआ था.हालांकि जयराम महतो सदन में इसपर अपनी बात भी रखनी चाह रहे थे.