बीएमओ करस़ोग डॉ गोपाल चौहान ने रविवार शाम 5 बजे बताया की राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की समाज को जागरूक बनाने की अभिनव पहल समाज में एचआईवी नियंत्रण, नशामुक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी ने एक अभिनव पहल की है। इसके तहत टैक्सी चालकों को कार-बिन (कार में रखने योग्य छोटे डस्टबिन) वितरित किए जा रहे हैं।