रक्सौल थाना क्षेत्र के नौकाटोला में नेपाली शराब तस्करों की तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला और उसके पोते को टक्कर मार दी। घायल महिला नजमा खातून (45) और उनका 2 वर्षीय पोता अब्दुल्ला सड़क किनारे खड़े थे। इतने में बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। लोगों ने घायलों को पहले गम्हरिया चौक की एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया।