गढ़वाल से कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाली कंडी मार्ग के अहम हिस्से लालढांग चिल्लखाल मार्ग का मुद्दा गर्माने लगा है। रविवार दोपहर 12 बजे कोटद्वार की सड़कों पर हजारों की संख्या में कोटद्वारवासी निकले और लालढांग चिल्लरखाल मार्ग को बनाने की मांग की। इस दौरान लोगों ने चिल्लरखाल से लेकर कोटद्वार तहसील तक बाइक रैली भी निकाली और सरकार से इस मार्ग को जल्द बनाने की मांग की