गत रात कपासन में न.पा. द्वारा आयोजित गौ संत श्री प्रकाश दास महाराज जी भजन संध्या में उमड़े श्रोता,विधायक जीनगर भी भजनों पर खुब नाचे । गत रात्रि 9 बजे नवरात्रि महोत्सव के तहत कपासन नगरपालिका द्वारा बस स्टेंड पर आयोजित भजन संध्या में हजारों श्रोता देश भक्ति भजनों पर जमकर नाचे । भजन संध्या में पहुंचे स्थानीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर भी नाचे ।