आरपीएफ सासाराम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे की संपत्ति चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शनिवार को दोपहर करीब 3:00 बजे इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि स्टेशन के आउटर पर अर्धनिर्मित केबिन में लगे सिग्नल के तारों को काटकर चोरी कर ले जाने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान निरंजन राम निवासी कुदरा के रूप में हुई है।