उपमंडल स्वारघाट की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट में शुकवार को हुई भारी बारिश से पानी और कीचड़ स्कूल के कमरों में घुस गया। पानी और कीचड़ इतना था कि पैर रखने तक के जगह नहीं थी। प्रिंसिपल के कमरे से लेकर स्टाफ रूम और कार्यालय पानी और कीचड़ से लबालब भरे हुए थे जिसके चलते बच्चो के साथ-साथ स्कूल स्टाफ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।