दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के शिकारपुरा गांव एक एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला.. परिजन तत्काल ही दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया..म्रतक का नाम दशरथ सिंह लोधी बताया गया है जो कि खेत मे म्रत मिले. जिला अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टरो ने म्रत घोषित कर शव पी घर मे रखवाया है।