गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव में गोपाल इटालिया और पंजाब के लुधियाना बेस्ट विस से आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान प्रवक्ता और पूर्व प्रत्याशी राम अधार राय ने दोनों नेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए। इनमें से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली।