कनखल में अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना यहां के तिलभांडेश्वर मंदिर के पास गंगा पर बने पैदल पुल की है। दोपहर 2 बजे करीब पुल के पिलर में एक अधेड़ की लाश लोगों ने अटकी हुई देखी। मौके पर पहुंची कनखल पुलिस और जल पुलिस ने लाश को का के में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लाश की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।