एआईएमआईएम पार्टी के नरकटिया बिधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ शमिमूल हक की अध्यक्षता में शनिवार दो बजे रैली निकाली गई। रैली चैलाहा से शुरू होकर जटवा में एक सभा मे बदल गई।इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अकलियत सहित सभी जाति धर्म के लोगो के विकास के लिए कृत संकल्पित है। स्थानीय बिधायक पर क्षेत्र विकास नही करने का आरोप लगाया।पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य शामिल।