बक्सर स्थित औद्योगिक थाना के पास शिव शिष्य परिवार द्वारा शिव गुरू परिचर्चा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पटना से पहुंची शिव गुरु परिचर्चा की शुरुआतकर्ता साहब हरिद्रानंद जी की सुपुत्री अनुनिता दीदी मौजूद रहीं। उन्होने कहा कि इस धरती पर सबसे पहले शिव को गुरु बनाने का काम साहब हरिद्रानंद जी ने किया।