खाद किल्ल्त और कालाबाजारी को लेकर सपा का प्रदर्शन। कलेक्ट्रेट पहुंच सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन। सुप्रीमों अखिलेश यादव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट मे उमड़ी सपा नेताओं की भीड़। भाजपा समर्थित ठेकेदारों पर लगाया खाद डंप करने का आरोप। प्रशासन पर भी खाद माफियाओं से मिलीभगत का आरोप। जल्द खाद किल्ल्त दूर न होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी।