सूर्या हांसदा एनकाउंटर मुद्दे पर पोड़ैयाहाट का आदिवासी समाज एकजुट हो गया है। शनिवार को प्रखंड परिसर में बैठक कर सीबीआई जांच की मांग रखी गई । बैठक की अध्यक्षता सिमोन मरांडी ने किया। विभिन्न नेताओं ने दिवंगत सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए CBI जांच की मांग रखी। साथ ही राज्य सरकार पर जांच के अनुशंसा के लिए दबाव बनाने का भी निर्णय लिया गया।