सीकर के रानोली पुलिस ने त्रिलोकपुरा के गढ़वालों की ढाणी में शनिवार रात को कार्रवाई कर अवैध रूप से की जा रही गांजे की खेती पकड़ी है। पुलिस ने 64 किलोग्राम के करीब अवैध गांजा पकड़ा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने शेरपुरा गांव में भी 802 गांजे के पौधे जब किए थे।