जिले में चारागाह विकास, प्राकृतिक खेती और जल संरक्षण को गति देने के उद्देश्य से सरोज देवी फाउंडेशन, अपना संस्थान, एफईएस एवं गोयल ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे सुविचार अभियान (सुरभि विहार चारागाह रक्षण अभियान) के तहत सुरेश (भैया जी) जोशी का दो -दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा।