आगरा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने सोमवार दोपहर जगनेर कस्बा के बसेड़ी रोड स्थित प्रधानमंत्री जन ओषधि केंद गोदाम का उद्घाटन किया। प्रदीप भाटी ने बताया गोदाम पर दवाओ के वितरण के साथ दवाओ का रख रखाव हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान सोसायटी सरपंच चन्द्रशेखर शर्मा, सोमेश बघेल, सचिव भागीरथ सिंह आदि मौजूद रहे।