सहसवान कोतवाली क्षेत्र के खंदक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों नें ताला तोड़कर निशाना बनाया है। अज्ञात चोरों नें इनवर्टर, बैटरी, पंखा, सीसीटीवी कैमरा, दो वेब कैमरा साउंड सिस्टम चोरी, हुआ है। प्रधानाचार्य माहेश्वरी देवी नें डायल 112 पुलिस को दी सूचना, पुलिस को दी तहरीर, बुधवार और गुरुवार की रात्रि कि घटना बताई गयी है।