लोगों की सूचना पर रविवार दोपहर कनखल के जगजीतपुर में सांप पकड़ने गई वन विभाग की स्नैक रेस्क्यू टीम को रास्ते में सड़क किनारे पड़ा एक बाज नजर आया। बाज को कुत्ते नोच रहे थे। स्नैक रेस्क्यू टीम के सदस्य जितेंद्र नेगी ने बाज को बचाया, प्राथमिक उपचार के बाद बाज को आजाद कर दिया गया है। वन विभाग के अनुसार बाज संरक्षित पक्षी है।