आज 29 अगस्त, शुक्रवार सुबह 7:30 बजे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य बेतिया पहुंचे। यहाँ उन्होंने वोट अधिकार यात्रा को लेकर जोरदार हमला बोला। दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि “बिहार में भाजपा की सरकार और निर्वाचन आयोग अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को मतदान से वंचित करने का काम कर रहे हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।