उन्नाव दोपहर करीब 02 बजे डीएम कार्यालय के पास अमृत योजना के तहत डाली गई पानी की पाइपलाइन अचानक फट गई। पाइपलाइन फटने से सड़क पर तेज धार का फव्वारा निकल पड़ा और देखते ही देखते हजारों लीटर पानी बह गया है। घटना से सड़क पर जलभराव हो गया और घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह अचानक सड़क पर पानी का फव्वारा फूटने लगा।