डौकी पुलिस द्वारा की गई एक मानवीय पल के तहत डौकी के ग्राम रावर में पिछले कई वर्षों से चला रहा है एक पारिवारिक विवाद सुलझा दिया। एसओ डौकी योगेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उन्होंने थाने में पंचायत कर पिता और तीन पुत्रों को आपस में गले मिलवाया तथा इनके बीच चल रहा विवाद समाप्त करवाया। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई इस पहल की लोगों ने सराहना की है।