इटावा सफारी रोड पर चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रील बनाने वाले एक बाइक सवार का इटावा ट्रैफिक पुलिस ने 16 हजार 500 का चालान कर बाइक को सीज करने की कार्यवाही की। यह जानकारी एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया सेल के जरिए शाम 5:55 पर जारी की। उन्होंने बताया कि बाइक पर स्टंट करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलहो रही थी जिसका संज्ञान लेकर यह कार्यवाही की गईं।