पीताम्बरा मंदिर के उत्तर गेट के सामने दुकान लगाने के विवाद पर महिला के साथ 02 लोगों ने मारपीट कर जातिगत गालियां देकर अपमानित किया। मारपीट में महिला घायल हो गई। जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। बुधवार रात्री में 11 बजे पीड़िता महिला जीजल पत्नी बैजंतीलाल मोगिया पीताम्बरा मंदिर के गेट के सामने दुकान लगा रही थी।