प्रदेश में 9वें राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के तहत जिला लाहौल स्पीति में जिला स्तर पर केलांग सहित उदयपुर और काजा उपमण्ड़ल में आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।शुक्रवार को प्रातः जैसे ही आपदा की सूचना से संबंधित साईरन की आवाज सुनाई दी सभी इंसीडैंट रिस्पांस टीम जिला आपतकालीन केंद्र में इकत्रित हुए।