जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार यादव के निर्देश पर थाना झल्लारा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर मय ट्रोली को जब्त किया। कार्रवाई थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला के नेतृत्व में की गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने थाने के सामने ट्रैक्टर को रोका, जिसमें करीब 4 टन अवैध बजरी भरी हुई पाई गई।