गोंडा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के शहर के एक निजी अवैध अस्पताल में बिना रजिस्ट्रेशन के NICU चलाया जा रहा था, जहां दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। परिजनों मोहित कुमार का आरोप है कि महिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर बच्चों को जिला अस्पताल से अपने निजी अस्पताल में भर्ती कराता था। लेकिन बच्चे की मौत हो गई।