सुनेल क्षेत्र के मगीसपुर क्षेत्र में फसल खराबे से परेशान किसानों ने फसलों की हकाई कर आग लगा दी है।किसान पिंटू पाटीदार ने रविवार शाम कई 4 बजे बताया कि इस वर्ष बरसात के कारण कई किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। जिसके चलते कई किसानों ने खड़ी फसलों में हकाई कर हार्वेस्टिंग नहीं करवाई है,ओर इकट्ठी कर आग लगाकर नष्ट कर दी है।