सोजत तहसील के जीवन रेखा कहे जाने वाले गजनइ बांध पर लगातार हुई बारिश के कारण चादर चल रही है इसे लेकर जल संसाधन विभाग की ओर से यहां सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है । रविवार के कारण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में बांध की चादर को देखने यहां पहुंचे हैं जिसे लेकर पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट रही । इस चादर के चलने से सुकड़ी नदी के आसपास के कुआं का जल स्तर भी बढ़ेगा