जैन तीर्थ नगरी मधुबन के बीस पंथी कोठी में काम करने के दौरान घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद शनिवार शाम 5 बजे से 20 पंथी कोठी गेट पर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा हुआ। मृतक युवक का नाम दिलीप बेसरा था जो बांध पंचायत के केंदुआ डीह का रहने वाला था।जिसका शव शनिवार शाम को मधुबन लाया गया है।