चूरू जिले में मूंग की फसल में गोजा लट की बीमारी फैलने और सीतसर गांव में लगातार हो रही बकरियां चोरी की घटनाओं को लेकर जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग ने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना को ज्ञापन सौंपा। जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग ने सोमवार जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गोजा लट का व्यापक प्रकोप है, जिससे मूंग की फसल बर्बाद हो रही है।