सिलम नदी में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गिर गया वहीं डूबने से लोहरदगा थाना क्षेत्र के तिगरा गांव निवासी 30 वर्षीय जुनैद अंसारी की मौत हो गई। उसके साथ स्कार्पियो चालक अब्दुल रशीद और शमशाद आलम किसी तरह बचकर बाहर निकल गए। घटना की जानकारी देते हुए अब्दुल राशिद ने बताया मंगलवार को तीनों जशपुर जिला के टीन टांगर गांव गए थे।