पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुर गांव निवासी काजल के परिजनों का आरोप है कि खेत में मवेशी जाने के विवाद में मारपीट हो गई। विपक्षी भारी संख्या में आकर जमकर मारपीट की काजल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल युति को बाइक से लेकर परिजन पट्टी कोतवाली आए। अनिल कुमार वर्मा गोद में उठाकर युवती को थाने के अंदर ले जाते हुए उक्त जानकारी दी है।