वर्षों से सार्वजनिक खड़ंजे पर मिट्टी डालकर कब्जा करने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को पुलिस राजस्व टीम सहायक खंड विकास अधिकारी द्वारा कब्जा हटाया गया। विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के पयाग पुर औरिस्ता गांव निवासी राम पदारथ पाल के घर के पास बीस साल पुराना खड़ंजा ग्राम सभा द्वारा बिछाया गया था। कुछ साल बाद जिस मिट्टी डालकर पाट लिया गया।