बुधवार सुबह 11 बजे तहसीलदार करस़ोग बरूण गुलाटी ने बताया कि करसोग के खडारगली में बंद हुए केलोधार छतरी सड़क मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया हैं। सड़क मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल करने लिए बुधवार सुबह से ही लोक निर्माण विभाग की मशीनरी जुटी हुई है।