भूस्खलन की मार झेल रहे श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में तबाही का मंजर है। जगह-जगह मकानों की दीवारें फट चुकी हैं, मंदिरों की संरचनाएं भी प्रभावित हुई हैं और ग्रामीण दहशत में हैं। इस बीच कांग्रेस व समाजसेवी आदित्य गौतम ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नज़र आए।